Highlights

गुजरात

गुजरात की इस यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ हिंदू स्टडीज कोर्स

  • 07 Jul 2022

अहमदाबाद. गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी इन दिनों गुजरात में काफी चर्चा में है. चर्चा यहां होने वाले विषय की पढाई को लेकर है. दरअसल GTU के जरिए ये इसी साल से मास्टर ऑफ आर्टस् इन हिन्दू स्टडीज की घोषणा की गई है. गुजरात मे यह पहली बार है कि, हिंदुत्व स्टडीज को लेकर MA का कोर्स शुरू हो रहा है. इस पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम मे हिंदुत्व दर्शन, हिंदुस्तान का इतिहास, संस्कृत, गीता, उपनिषद, वेद व अन्य विषय पढ़ाने की योजना बना ली गई है. 
दो साल के इस कोर्स मे 4 सेमेस्टर होंगे एवं पूरे कोर्स की फीस सिर्फ 25 हजार रखी गई है. डॉ. श्रुति का मानना है कि भूतकाल में हमें सिर्फ ब्रिटिश एवं मुग़लो के बारे में पढ़ाया गया है. बहुत सारे हिन्दू योद्धा के बारे में हमें बताया नहीं गया है, वो भूले हुए हिन्दू योद्धाओ की सारी बातें भी अभ्यासक्रम में जोड़ने की कोशिश की गई है.
विद्यार्थियों के बाद हिंदू स्टडीज कोर्स को लेकर मुस्लिम एवं हिंदू समुदाय के लोगों की अपनी अलग दलील है. मुस्लि‍म इस बात को लेकर सवाल खडे कर रहे हैं कि इससे कितने रोजगार मिल सकते हैं. वहीं विश्व हिंदू परिषद इसे आने वाली पीढ़‍ियों के लिए जरूरी बता रही है. 
इस कोर्स के बारे में गुजरात टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के कुलपति नवीन शेठ का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने ये कोर्स शुरू करने का निर्णय इसलिए लिया है, ताकि हम अपनी कल्चर छात्रों के जरिये लोगों तक पहुंचा पाए. विद्यार्थी कृष्णराज सिंह और विधि खंडेलवाल ने इस प्रोग्राम को आज के संदर्भ में जरूरी बताया.
वहीं मुस्लिम स्कॉलर दानिश कुरैशी का कहना है कि इस तरह की स्टडीज से नौकरी या रोजगार नहीं मिलता, इस तरह की स्टडीज का क्या मतलब है. हितेंद्रसिंह राजपूत प्रवक्ता, विश्व हिंदू परिषद गुजरात ने कहा कि हमारी संस्कृति छात्रों को पता होनी चाह‍िए, अगर उन्हें शुरुआत से ही इसके बारे में पता होगा तो सब स्पष्ट होगा.
साभार आज तक