Highlights

गुजरात

गुजरात के नवसारी में भयानक सड़क हादसा : लग्जरी बस और SUV की टक्कर में 9 की मौत

  • 31 Dec 2022

नवसारी। गुजरात के नवसारी में शनिवार तड़के एक भयानक सड़क हादसा हुआ। वेसमा गांव के पास एक कार और बस की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई तो  15 लोग जख्मी हुए हैं।
नवसारी के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के वेस्मा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त बस वलसाड जा रही थी, जबकि एसयूवी सामने से आ रही थी। उपाध्याय के मुताबिक, हादसे में बस चालक के साथ-साथ एसयूवी में सवार 9 लोगों में से आठ की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एसयूवी में यात्रा कर रहे लोग गुजरात के अंकलेश्वर के रहने वाले थे और वलसाड से अपने गृहनगर लौट रहे थे। 
घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। चीख-पुकार के बीच घायलों का इलाज शुरू किया गया। नेशनल हाईवे 48 पर हुए हादसे के बाद यहां भीषण जाम  लग गया। बस को क्रेन की मदद से हटाकर रास्ता खोला गया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान