Highlights

इंदौर

गुजरात विधायकों की ढोल धमाके के साथ अगवानी

  • 21 Aug 2023

कोर कमेटी की बैठक में कार्यकतार्ओं और पार्षदों से लिए फीडबैक
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। इसी कड़ी में 9 विधानसभा सीटों पर जिताऊ और टिकाऊ के फॉमूर्ले की रणनीति के मामले में गुजरात के विधायक इंदौर पहुंचे हैं।
इसके साथ इन विधायकों ने 9 विधानसभा सीटों पर कार्यकतार्ओं व मतदाताओं का मिजाज जानने के लिए कोर कमेटी की बैठकें शुरू कर दी है। गुजरात के विधायक कौशिक जैन का विधानसभा 4 में भाजपाइयों ने हार पहनाकर तिलक लाकर और ढोल धमाके के साथ अगवानी की।
शनिवार रात को सबसे पहले विधायक हार्दिक पटेल इंदौर आए। उन्हें पहले विधानसभा 5 का प्रभार दिया गया था लेकिन फिर सांवेर दिया गया। इसके बाद अन्य विधायकों का आने का सिलसिला शुरू हो गया। विधानसभा 3 के लिए अहमदाबाद से विधायक कंचन बेन इंदौर पहुंची। उन्होंने सरोवर पोर्टिको होटल में विश्राम किया और विधानसभा के पार्षदों व कार्यकतार्ओं से सीट को लेकर स्थिति जानी। इसके साथ ही चुनाव की तैयारियों, संभावित प्रत्याशियों सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी जुटाई और फीडबैक लिया। इसके बाद वे पितृ पर्वत पहुंचे।
सूरत के विधायक संदीप देसाई को मिली विधानसभा 5 की जिम्मेदारी
विधानसभा 5 के लिए सूरत के विधायक संदीप देसाई इंदौर पहुंचे। उन्होंने बरसाना गार्डन के पास स्थित एक होटल में बैठक ली। इस बैठक में विधानसभा क्षेत्र के कुछ पार्षद थे जबकि कुछ ग्वालियर गए हुए हैं। देसाई ने यहां पार्षदों से बीते सालों के विधानसभा चुनावों में इस सीट की स्थिति को लेकर जानकारी जुटाई। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति कमजोर है उसके कारण तलाशे।
नए सदस्य बनाने का फामूर्ला
इसी तरह विधानसभा 1, 2, 4 सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सीटों के लिए भी अलग-अलग विधायकों ने बैठकें लेना शुरू कर दी है। इन विधायकों ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार मतदाताओं तक पहुंचाने पर जोर दिया। इसके साथ ही पार्टी के नए सदस्य बनाने फामूर्लों के बारे में बताया। कल इनमें से कुछ विधायक खजराना गणेश मंदिर जाएंगे।
गृहमंत्री अमित शाह को देंगे फीडबैक
ये सभी एक हफ्ते रोज अलग-अलग बैठकें लेंगे और गृह मंत्री अमित शाह को फीडबैक देंगे। इनकी रिपोर्ट के आधार पर न केवल टिकट तय होगा, बल्कि यह भी तय होगा कि उस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कैसे लड़ना है। ये विधायक अपनी रिपोर्ट में यह भी बताएंगे की इंदौर के किस नेता की जमीन मजबूत है और कहां पार्टी संकट में है। चुनाव की तैयारियों के लिए गुजरात के विधायकों के इंदौर में आने के बाद चुनाव सरगर्मी बढ़ गई है।