Highlights

इंदौर

गांजे के साथ पकड़ाई महिला

  • 18 Nov 2024

इंदौर। गश्त के दौरान पुलिस ने एक महिला को एक किलो से ज्यादा गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। वह पूर्व में भी गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है।  परदेशीपुरा पुलिस टीम की रात्रि गश्त जारी है। इसी दौरान सब इंस्पेक्टर निधि मित्तल और उनकी टीम ने हुकुमचंद मिल में संदिग्ध महिला को एक थैली सहित पकड़ा और पूछताछ की गई तो अपना नाम वंदना थोरात निवासी परदेशीपुरा और थैले के अंदर हरी सब्जी रखी होना बताया और जब थैली को चैक किया तो उसके अंदर 1 किलो 307 ग्राम गांजा मिला।  पकड़ी गई महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गांजा तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है। उक्त महिला को इससे पूर्व भी गांजा रखे जाने के अपराध में इसी वर्ष अप्रैल में पुलिस थाना परदेशीपुरा ने गिरफ्तार किया था।
11111111111111111
युवक की मौत में कार चालक पर प्रकरण
इंदौर। भमोरी इलाके में स्थित गैरेज में काम करने वाले  युवक की मौत के मामले में पुलिस ने कार चालक पर केस दर्ज किया है। दरअसल वह कार और शटर के बीच फंस गया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
विजय नगर पुलिस के अनुसार मृतक छोटू पिता लल्लू शर्मा (29) निवासी सिंगापुर टाउनशिप है। पुलिस के मुताबिक छोटू शर्मा 31 अक्टूबर की शाम कार एमपी.09 सीएन 0288 और शटर के बीच फंस गया था। दुर्घटना के बाद छोटू गंभीर घायल हुआ था। गाड़ी और शटर के बीच से छोटू को जैसे-तैसे निकाला गया था। छोटू के सिर में गंभीर चोंटे आई थी और घटनास्थल पर ही छोटू की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में कार चालक मोहित पिता लखन नालिया निवासी सोलसिंदा सांवेर के खिलाफ पुलिस ने जांच के बाद अब प्रकरण दर्ज किया है।
11111111111111111
गाय के हमले में घायल ने दम तोड़ा
इंदौर। गाय के हमले में घायल हुए बुजुर्ग की मौत हो गई । नशे की हालत में वह गौ पूजा की कोशिश कर रहा था।  मृतक का नाम टके सिंह पिता भेरु सिंह निवासी राजाराम नगर बाणगंगा है। वह मूल रूप से देवास जिले का रहने वाला है। उसका बेटा इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में रहता है। वह दिवाली के बाद इंदौर आया था। गौ पूजा के लिए उसने तैयारी की। बताते हैं कि वह नशे की हालत में था, इसी हालत में गाय की पूजा करने की कोशिश की। गाय ने उसे सींग मार दिया था। गंभीर रूप से वह घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
1111111111111
दहेज के लिए सताया
इंदौर । सदर बाजार के गणेश मंदिर के समीप जूना रिसाला में रहने वाली पायल विनय तिलवे ने शिकायत की कि उसे दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया गया। मामला करीब ढाई वर्ष पुराना है। शिकायत 23 अप्रैल 2022 को की गई थी और पुलिस ने अब जांच के बाद दहेज एक्ट में प्रकरण दर्ज कर पति विनय तिलवे, राजकुमारी तिलवे, नेहा तिलवे, राहुल तिलवे सभी निवासी मालवीय नगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
111111111111111111111
बहाने बुलाया और कर दिया हमला
इंदौर। एक व्यक्ति पर उसके परिचितों ने ही हमला कर उसे घायल कर दिया। दोनों पक्षों के बीच पुराना झगड़ा चल रहा था। फरियादी को घर से बाहर बुलाने के लिए आरोपियों ने फोन कर बहाना बनाया कि कोरियर आया है। फरियादी बाहर आया तो उसके साथ मारपीट कर डाली। हीरानगर पुलिस के अनुसार  आशीष पिता रामचंद्र देवड़ा निवासी खातीपुरा की शिकायत पर आरोपी संतोष सेन ,यशवंत मकवाना और गौरव के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया गया है। आशीष ने पुलिस को बताया कि वह घर पर था तभी उसके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया और कहा कि कोरियर आया है मैं आपके घर के बाहर खड़ा हूं। आशीष घर के बाहर निकला तो आरोपी बाहर खड़े थे। उन्होंने गालियां देकर विवाद शुरू कर दिया। आरोपियों ने आशीष पर हमला कर दिया। आशीष को बचाने उसकी पत्नी और मां आई तो उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद घर से जाते हुए जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
111111111111111111111
चाकू की नोक पर मोबाइल लूटा, आरोपी पकड़ाए  
इंदौर। ऑटो ड्राइवर रात में सवारी को लेकर निकला था कि घर से कुछ ही दूरी पर दो बदमाशों ने चाकू की नोक पर मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
तुकोगंज पुलिस के मुताबिक समीर खान निवासी काजी की चाल ने शुभम बिधौने और सागर वर्मा पर चाकू की नोक पर मोबाइल लूट का केस दर्ज कराया है। समीर के मुताबिक शनिवार की रात वह आटो चलाने के लिए घर से निकला था तभी इन दोनों ने घर से कुछ ही दूरी पर चाकू की नोक पर मोबाइल लूट लिया। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।