इंदौर। चैकिंग में पुलिस ने युवक को पकडा है। गांजा पीने का आदी है। नशे का खर्चा निकालने के लिए गांव से गांजा खरीदकर लाता और कालेज के दोस्तों को बेच देता था। खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव और थानेदार अजय कुशवाह स्टार चौराहे पर चैकिं कर रहे थे। इस दौरान उन्हें मोबाइक पर युवक जाते दिखा। उसे इशारा किया तो गाड़ी भगाने लगा। टीआई और थानेदार ने उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। उसकी गाड़ी की तलाशी ली तो सवा किलो गांजा जब्त हुआ। मुलजिम का नाम आकाश पिता वीरेंद्र सिंह दांगी(22) निवासी गंजबासौदा है। दांगी ने कबूल किया कि वो रैनसा कालेज से एमबीए कर रहा है। घर की माली हालत ठीक नहीं है। पिता किराने की दुकान चलाते हैं। इंदौर में उसे गांजा पीने की लत लग गई थी। लत को पूरा करन ेके लिए पैसों की जरूरत रहती थी। गंजबसौदा गांव बायपास पर युवक गांजा बेचता है। उसी से गांजा खरीदकर लाता। खुद भी पीता और खर्चा निकालने के लिए दोस्तों को बेचता था।
हरदा का इनामी बदमाश गिरफ्त में
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने हरदा से हथियार तस्करी में 1& साल से फरार चल रहे सिकलीगरों के एक एजेंट को इंदौर से गिर तार किया है। वह इंदौर में मजदूरी कर रहा था। उसे आगे की कार्रवाई के लिए हरदा पुलिस को सौंप दिया गया है। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजू उर्फ बबलू पिता हीरालाल कोरकू निवासी गौरी नगर इंदौर स्थाई पता हरदा इंदौर में छिपकर फरारी काट रहा है। थाना छीपाबड़ में दर्ज प्रकरण में वह करीब 1& साल से फरार चल रहा है। उसकी गिर तारी पर करीब एक हजार रूपए का इनाम भी है। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर फरार इनामी बदमाश राजू को गिर तार कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए उसे हरदा पुलिस को सौंप दिया है।
फ्राड करने वाली गैंग से जुड़ा आरोपी धराया
इंदौर। पेट्रोल पंप आवंटित करने के नाम पर एवं फर्जी निजी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के शातिर आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिर तार कर लिया है। उक्त बदमाश की दिल्ली पुलिस को भी तलाश थी। आरोपियों द्वारा वेब साईट के माध्यम से लोगों के फर्जी दस्तावेज तैयार की धोखाधड़ी की जा रही थी। फर्जी दस्तावेज के जरिए ये लोगों का बैंक अकाउंट खुलवाते थे और फिर साइबर फ्राड करते थे। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पेट्रोल पंप आवंटित करने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। जांच में पाया गया कि संपूर्ण कार्रवाई में आधार कार्ड,पेन कार्ड,बैंक खाता व पते सभी शासकीय डाटा की हेरा फेरी किसी संगठित गिरोह द्वारा की गई है। जांच आगे बढी तो पता चला कि वेबसाइट इदौर के चितरंजन कुमार द्वारा तैयार की गई है। इस पर दिल्ली पुलिस ने इंदौर की क्राइम ब्रांच से संपर्क किया और फिर क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर चितरंजन पिता संजय दुबे निवासी चंपारण बिहार वर्तमान निवासी विजयनगर को गिर तार कर लिया और उसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दे दी है। दिल्ली पुलिस अब उसे इंदौर आकर अपने साथ ले जाऐगी।
पुलिस के हत्थे चढे इनामी बदमाश
इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने प्राणघातक हमले के दर्ज प्रकरण में फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को गिर तार कर लिया है। गिर त में आए बदमाशों का अ‘छा खासा आपराधिक रिकार्ड भी है। डीसीपी त्रषिकेश मीणा ने बताया कि अलग अलग प्रकरणों में फरार चल रहे इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी आनंद यादव को निर्देशित किया था। इसी कड़ी में द्वारकापुरी थाना प्रभारी आशीष सप्रे की टीम ने आरोपी वि"ाू को गिर तार किया। वह हत्या के प्रयास के मामले में लगातार फरार चल रहा था। उस की गिर तारी पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था। इसी तरह पुलिस ने उसके साथी दिनेश चौहान निवासी त्रषि पैलेस को भी पकड़ा है। वह भी फरार चल रहा था। गिर त में आए बदमाशों का अ‘छा खाशा रिकार्ड सामने आया है।
क्षेत्र में घूमते मिला जिलाबदर बदमाश
इंदौर। तुकोगंज थाना पुलिस ने जिलाबदर बदमाश को क्षेत्र में घूमते हुए पकड़ा।उससे पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है। उस पर रासुका की कार्रवाई कर जेल पहुंचाया गया है। तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त होने के चलते राजा उर्फ रजा पिता हीरामन निवासी गोमा की फेल को 14 अगस्त से 6 माह के लिए जिलाबदर किया गया था। जिलाबदर अवधि के दौरान वह क्षेत्र में घूमता मिला। इस पर पुलिस ने उसे गिर तार कर रासुका की कार्रवाई कर जेल पहुंचाया।