गाजियाबाद। गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र की नई बस्ती में 800 रुपये के विवाद में लेबर सप्लायर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोस्तों ने ही घटना को अंजाम दिया। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
जानकारी के मुताबिक नंदग्राम के नई बस्ती निवासी 34 वर्षीय चंचल पहले मजदूरी करता था और कुछ समय से वह लेबर सप्लाई की ठेकेदारी करने लगा। बुधवार रात करीब पौने दस बजे वह घर के नजदीक टेंपो स्टैंड से सटे पार्क में था। उसके साथ करीब छह लोग भी वहां थे। बताया जा रहा है कि चंचल का अन्य लोगों से विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान गोलियां बरसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो चंचल लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। चंचल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एक गोली सीने में और दूसरी पीठ में लगी
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि एक गोली चंचल के सीने में और दूसरी पीठ में लगी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 800 रुपये को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। इसी दौरान गोलियां मारकर चंचल की हत्या कर दी गई। डीसीपी के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मृतक के दोस्त और जानकार बताए गए हैं। अब तक बाबू, गौरव और अजय के नाम सामने आए हैं। परिजनों से शिकायत ली जा रही है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। प्रकाश में आए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
देश / विदेश
गाजियाबाद के पार्क में 800 रुपये के लिए मर्डर
- 23 Jan 2025