गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोदीनगर पुलिस ने विदेशी फंडिंग से धर्मांतरण कराने वाले गैंग का खुलासा करते हुए एक पादरी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी पादरी और उसकी पत्नी हापुड़ में बैथहलम गोस्पल नाम से ट्रस्ट चलाते हैं और इसकी आड़ में गरीबों को पैसों का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराते थे। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पादरी के ट्रस्ट को विदेश और देश के विभिन्न राज्यों से फंडिंग होने की पुष्टि हुई है।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि 23 जुलाई को मोदीनगर थानाक्षेत्र के गांव शाहजहांपुर निवासी आशीष ने अपने गांव के रोहित और उसकी मां के खिलाफ शिकायत दी थी। आशीष का आरोप है कि मां-बेटा लोगों को पैसे देकर उन पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव डालते हैं। मामले का पता लगने पर हिंदू संगठनों तथा ग्रामीणों ने हंगामा किया, जिसके बाद मोदीनगर पुलिस ने रोहित और उसकी मां के खिलाफ धर्मांतरण कराने का केस दर्ज किया था। एसीपी का कहना है कि मामले की जांच में थाना हापुड़ देहात के पीरनगर सूदना निवासी महेंद्र और उसकी पत्नी के नाम प्रकाश में आए। दोनों हापुड़ में बैथहलम गोस्पल नाम से ट्रस्ट चलाते हैं। इसकी आड़ में वह धर्मांतरण कराते थे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
दिल्ली
गाजियाबाद में विदेशी फंडिंग के सहारे धर्मांतरण कराने वाले गैंग का खुलासा, मास्टरमाइंड पादरी गिरफ्तार
- 27 Jul 2023