Highlights

दिल्ली + एनसीआर

गाजियाबाद में स्कॉलर को आरी से काटा जंगल में फेंके शव के टुकड़े

  • 15 Dec 2022

गाजियाबाद। अब दिल्ली से सटे गाजियाबाद में श्रद्धा मर्डर केस की तरह ही एक और मामला सामने आया है। यहां के मोदीनगर में एक मकान मालिक ने PhD स्कॉलर की हत्या के बाद उसे टुकड़ों में काट डाला।  बताया जा रहा है कि उमेश शर्मा ने तौलिये से गला घोंटकर 40 साल के अंकित की पहले हत्या कर दी। इसके बाद उमेश शर्मा ने पेड़ काटने में इस्तेमाल होने वाली आरी से अंकित के चार टुकड़े कर दिये। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद उमेश शर्मा ने अंकित के शरीर के टुकड़ों को गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में गंगा नहर में और डासना में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेव के पास स्थित जंगलों में फेंक दिया। 
पुलिस ने बुधवार को 35 साल के उमेश को मोदीनगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा है कि उमेश एक निजी अस्पताल में बतौर कंपाउंडर काम करता है। उसने एक कारोबार शुरू करने के लिए अंकित से 40 लाख रुपये लिए थे। लेकिन जब वो पैसा नहीं लौटा सका तो उसने अंकित को मार डालने की योजना बना ली।
साभार लाइव हिन्दुस्तान