Highlights

इंदौर

गो टू बाय माय फैमिली और दोस्त अलविदा, व्हाट्सएप पर स्टेटस डाल युवक ने की खुदकुशी

  • 25 Aug 2021

इंदौर। देवास के रहने वाले एक युवक ने व्हाट्सएप पर स्टेटस डाला गो टू बाय माय फैमिली और दोस्त अलविदा । इसके बाद उसने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि वह एक दिन पहले ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर इंदौर आया था।
मामला कनाडिय़ा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम विकास पिता जगदीश राठौर, मूल निवासी ग्राम आंचलपुर देवास है। उसने कनाडिय़ा रोड पर एक मिठाई की दुकान में जहरीली वस्तु खा ली। थोड़ी ही देर में उसकी तबियत बिगडऩे लगी तो लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मामले में सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्ती के बाद उसके परिजनों को सूचना दी। मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि विकास ने खुदकुशी से पहले मोबाइल पर स्टेटस डाला था और फिर जहर खा लिया। वह एक दिन पहले ही अपने परिवार के साथ राखी का पर्व मनाकर काम की तलाश में इंदौर आया था। बताया जा रहा कि विकास पहले इंदौर में रहकर कामकाज करता था वर्तमान में उसके पास कोई काम नहीं था।