Highlights

खरगोन

गेट लगते ही लबालब हुआ बैराज

  • 18 Oct 2023

खरगोन। शहर में कुंदा नदी पर बने बैराज के गेट लगने के बाद पूरा बैराज पानी से लबालब हो गया है। बैराज के लबालब होते ही दोनों लिंक रोड की सुंदरता और बढ़ गई है। इस सुंदरता को और बढ़ाने के लिए नगर पालिका ने मंगलवार को नदी में 2 फव्वारे लगाए हैं।
नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि नदी में पर्याप्त पानी होने के साथ ही शहर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए नदी में दो फव्वारे लगाए गए हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत फिलहाल शहर में सुंदरता का कार्य जारी है। इसी के तहत नपा द्वारा नदी में फव्वारे लगाए गए हैं। आकर्षक लाइटिंग के साथ यह फव्वारे शहर की सुंदरता को और बढ़ाने का काम करेंगे। कुंदा नदी पर बने नए पुल से गुजरने वालों को यह फव्वारे अपनी और आकर्षित करेंगे।
स्वास्थ्य अधिकारी चित्ते ने बताया कि इसके साथ ही नदी की सफाई के लिए नाव भी कुंदा नदी में उतारी गई है। इसके माध्यम से बैराज में स्टोरेज पानी में जमा होने वाली गंदगी को भी साफ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैराज के सभी गेट बंद होने से शहरी क्षेत्र के भूमिगत जल स्तर में भी बढ़ोतरी होगी और वाटर लेवल बढ़ेगा।