इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने गोडाउन से पेस्टीसाईड दवाइयों के कार्टून चुराने वाले तीन बदमाशों को गिर तार कर इनके कब्जे से छह लाख रूपए का माल बरामद किया है।
डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि 12 अगस्त को फरियादी सुशील पिता खिलावन कोष्टी निावसी बजरंग नगर लसूडिय़ा थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि अज्ञात बदमाश उनके गोडाउन कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड एसआर कंपाउंड का शटर उचकाकर अंदर रखी पेस्टीसाईड दवाइयों को चुराकर ले गए हैं। इस पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। बदमाशों की धरपकड़ के लिए डीसीपी ने एसीपी(आईपीएस)कृष्णलाल चंदानी को निर्देशित किया। एसीपी विजयनगर कृष्णलाल चंदानी ने थाना प्रभारी तारेश सोने के नेतृत्व में टीम गठित की। इस बीच एसीपी को मुखबिर से सूचना मिली कि खंडवा जिल ेके खालवा थाना क्षेत्र में खेती हेतु प्रयोग में ली जाने वाली दवाईयों को बाजार में सस्तेदामों में शुभम पंवार व अखिलेश बेच रहे हैं। इस पर एसीपी लालचंदानी ने एक टीम बदमाशों की धरपकड़ के लिए खालवा थाना क्षेत्र के कु हार मोहल्ला भेजी। वहां जाकर टीम ने शुभम पंवार और अखिलेश पिता उमेश सिंह राजपूत निवासी हरदा के घर दबिश दी और वहां से 100 पेस्टीसाईड दवाइयों के कार्टून प्राप्त किए। बदमाशषों ने अअपने साथी विक्की और लखन के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों से एक लोडिंग वाहन भी जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिर तार कर लिया है वहीं उनके एक साथी विक्की सिंह फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
इंदौर
गोडाउन से पेस्टीसाईड दवाइयां चुराने वाले पकड़ाए, आरोपियों से 6 लाख का माल बरामद
- 22 Aug 2024