Highlights

उज्जैन

गोडाउन से 2 हजार 800 लीटर एसिड बरामद, पुलिस को देखकर भागा बदमाश

  • 26 Aug 2021

उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने नगरकोट माता मंदिर के पास स्थित गणेश टेकरी पर बने गोडाऊन से 68 केनों में भरा 2 हजार 800 लीटर एसिड बरामद किया है। इस दौरान पुलिस को देखकर गोडाउन में एसिड रखने वाला बदमाश भाग निकला। पुलिस ने गोडाउन मालिक से पूछताछ के बाद बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
मुखबीर से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मंगलवार को देर रात में गोडाडन पर दबिश दी। पुलिस को देखकर एक युवक मौके से भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। मामले में पुलिस ने गोडाउन मालिक अजय श्रीवास्तव से पूछताछ की तो उसने बताया कि भागने वाले का नाम नाजिम पिता सत्तर निवासी यादव नगर है। उसने एक माह का कह कर एसिड की केने गोडाडन में रखी थी। पुलिस ने गोडाडन में रखी कुल 68 केनों में भरा 2 हजार 800 लीटर एसिड बरामद कर नाजिम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
आरोपी की बियाबानी पर दुकान-
पुलिस के मुताबिक नाजिम बियाबानी मार्ग पर डेयरी संचालित करता है, लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में बल्क में एसिड किस काम के लिए उसने एकत्रित किया इसकी जानकारी तो गिरफ्तारी के बाद ही मिल पाएगी। पिछले साल लिव इन में रहने वाली सुनीता रावत नामक महिला पर मुकेश शर्मा ने एसिड अटैक कर हत्या कर दी थी। इस मामले में भी नजिम की गिरफ्तारी हुई थी। क्योंकि आरोपी ने नाजिम से ही एसिड खरीदा था। एक माह पूर्व ही नजीम जेल से छूटकर आया था।