देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरदादून में एक कार के अंदर टैक्सी ड्राइवर और उसकी गर्लफ्रेंड की लाश मिली है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार का इंजन चल रहा था और एसी चालू था. शुरुआती जांच में सामने आया कि दोनों नशे में थे. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते सोमवार को एक कार के अंदर टैक्सी ड्राइवर और उसकी कथित गर्लफ्रेंड मृत पाई गई, लेकिन घटनास्थल से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजेश साहू (50) और महेश्वरी देवी (45) के रूप में हुई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कार सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल रोड पर मिली, जिसका इंजन अभी भी चल रहा था और एसी भी चालू था. शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि साहू और देवी नशे में थे. अधिकारी ने कहा, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी जारी नहीं की गई है. राजेश साहू के पास यह कार थी और वह इसे टैक्सी के रूप में चलाते थे, जबकि महेश्वरी देवी विधवा थीं. पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर उनका अफेयर चल रहा था. उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. मृतकों के परिवारों को भी घटना में किसी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है. उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है.
साभार आज तक
देश / विदेश
गाड़ी के अंदर ड्राइवर और उसकी गर्लफ्रेंड की मिली लाश, कार का AC था ऑन
- 27 Aug 2024