गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक यहां एक मकान में धमाका होने से पूरी बिल्डिंग भरभरा कर ढह गयी. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग ढहने से करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग मलबे में दब गए. जिन्हें गांववालों ने मुश्किल से बाहर निकाला. ग्रामीणों की मदद से दबे हुए लोगों को मलबे से निकाल कर नवाबगंज पीएचसी भेजा गया. जिसमें से आठ लोगों की मौत हो गयी. वहीं 7 लोग बुरी तरह घायल हैं.
मामला जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी के ठठेर पुरवा का है. जहां एक मकान में अचानक धमाका हुआ. जिससे दो मंजिला इमारत ज़मींदोज़ हो गयी. पुलिस को आशंका है कि हादसा सिलेंडर ब्लास्ट होने के चलते हुआ है. हादसे में 2 पुरुष, दो महिला और 4 बच्चों की मौत की खबर है.
सिलेंडर ब्लास्ट में इन लोगों की हुई मौत
1- निसार अहमद सन ऑफ नूर उल हसन 35 वर्ष
2- शमशाद सन ऑफ नुरुल हसन 28
3- साइकिन निशा वाइफ ऑफ निसार अहमद 35
4- रुबीना बानो डॉटर आफ नूर उल हसन 32
5- मोहम्मद शोएब सन ऑफ आरिफ 2 वर्ष
6- मेराज सन ऑफ इरशाद 11 वर्ष
7- नूरी सबा डॉटर ऑफ निसार अहमद 12 वर्ष
8- शहजाद अहमद सन ऑफ निसार 14 वर्ष
मकान मालिक के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस
बताया जा रहा है कि जिस मकान में यह हादसा घटा है, उसके मालिक के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस भी था. ऐसे में पुलिस इस मामले की जांच भी करेगी कि यह हादसा आखिर हुआ कैसे. हालांकि मौजूदा समय में इस हादसे के घटने की वजह गैस सिलेंडर का ब्लास्ट होना बताया जा रहा है.
CM योगी ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में गैस सिलेंडर फटने से हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए उच्च अधिकारियों को तत्काल मौक़े पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य पूरा करने का निर्देश दिया और साथ ही घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था और घटना की उच्च स्तरीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं.
credit- aajtak.in
देश / विदेश
गोंडा में दर्दनाक हादसा, धमाके से बिल्डिंग ढही, 4 बच्चों समेत 8 की मौत
- 02 Jun 2021