Highlights

इंदौर

गुंडों से परेशान रहवासियों ने पुलिस कमिश्नर को दिया ज्ञापन

  • 09 Apr 2022

इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र के नंदन नगर के रहवासी गुंडों के आतंक से परेशान हैं। रहवासियों ने कहा कि उन्होंने कई बार गुंडों द्वारा गाड़ी में आग लगाने के वीडियो पुलिस को दिए, लेकिन थाने पर सुनवाई ना होने के बाद शुक्रवार को सभी ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया और संबंधित आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर पहुंचे सभी रहवासियों ने इलाके में रहने वाले गुंडे नरेश वर्मा और उसके भाई सुरेश वर्मा द्वारा लगातार इलाके में आतंक फैलाने की बात कही गई है। वहीं आरोपी लंबे समय से इलाके में छेड़छाड़ व अन्य हरकतें भी करते आ रहे हैं। आरोपियों की शिकायत की गई तो उन पर पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद रहवासियों द्वारा पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया।
रहवासियों का आरोप था कि नरेश वर्मा ने 1 दिन पूर्व अपनी ही बाइक में आग लगाकर सारा आरोप रहवासियों पर लगा दिया। जिसके बाद पुलिस को शिकायत होने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं महिलाओं के साथ उन्होंने मारपीट भी की। रहवासियों ने आरोपियों के वीडियो बनाकर पुलिस को भी दिखाए, लेकिन पुलिस इस घटना को मानने को तैयार नहीं थी। जिसके बाद सभी कमिश्नर कार्यालय गए और अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस कमिश्नर द्वारा इलाके में रहने वाले गुंडे खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है।