Highlights

भोपाल

गीता के श्लोक पर सियासी महाभारत : पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा बोले-  यदा-यदा हि मोदीस्य

  • 25 Mar 2022

बीजेपी का पलटवार- कुरान की आयत का उपयोग करके दिखाओ
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर सियासी महाभारत छिड़ गई है। सज्जन सिंह ने गीता के श्लोक को मॉडिफाई करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। इस पर भाजपा ने भी पलटवार कर दिया। भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि अगर हिम्मत है, तो आयत (कुरआन) का उपयोग करके दिखाएं। वहीं, विधायक रामेश्वर शर्मा ने तो सज्जन को दुर्जन बता दिया।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने भगवद् गीता के श्लोक को नए शब्दों के साथ सुनाया। और इसके जरिये बेरोजगारी को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य नेता वहां मौजूद थे।
सज्जन सिंह ने इस श्लोक को सुनाया...
यदा यदा हि मोदीस्य, मंदी भवती भारत
अभियुथनं अंध भक्तस्य, बेरोजगारी युगे-युगे
गमो-गमो, गमो-गमो, नमो, नमो...
इसके आगे सज्जन वर्मा कहते हैं कि बेरोजगार भाइयों को गम भी है।
भाजपा का पलटवार
सज्जन के श्लोक को सुन भाजपा तमतमा गई। पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा है कि अपने राजनीतिक हित के लिए गीता के प्रसिद्ध श्लोक को आपने जिस तरह प्रस्तुत किया है, वो आपत्तिजनक है। हिन्दू कट्टर नहीं है, पर भूलता भी नहीं है... याद रखना।
कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप
इसके अलावा, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सज्जन आप दुर्जन कब बन बैठे, मर्यादा ही लांघ बैठे। प्रतिपक्ष के लिए ऐसी भी क्या जल्दी, कि महाभारत की ठान बैठे। उधर, मध्यप्रदेश बीजेपी ने भी हमला बोलते हुए ट्वीट कर लिखा कि हमारा धर्म और संस्कृति कांग्रेस के लिए शुरू से मजाक का विषय रही है। इधर पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि हमारी सरकार को धोखे और भ्रष्टाचार से पैसों के बल पर गिराया गया है। इसलिए जनता को एक आईना हम भी दिखा सकें कि वो किस युग में जी रहे हैं। किस तरह की सरकार के साये में जी रहे हैं।