Highlights

इंदौर

गंदगी देख भड़की निगम आयुक्त, दरोगा का वेतन रोका, लंबे अर्से से गैरहाजिरी पर चार वर्कर्स की सेवा समाप्त

  • 07 Jan 2022

इंदौर। शहर में सफाई को लेकर पंच लगाने के बाद नगर निगम भी काफी सख्ती कर रहा है। सफाई में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देस कर्मचारियों तथा अधिकारियों को दे रखे हैं। निगम आयुक्त ने गुरुवार सुबह कान्ह नदी की सफाई को लेकर निरीक्षण किया था जिसमें कई जगहों पर लापरवाही मिली जिसको लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की। नगर निगम कमिश्नर कान्ह इलाके में गंदगी मिलने पर सफाई दरोगा की सैलरी रोकने के आदेश दिए हैं। चार सफाईकर्मियों की सेवा समाप्त कर दी। निगम कमिश्नर ने बगीचे में बनने वाली कम्पोस्ट खाद बनाने वाले प्लांट को भी देखा।
कमिश्नर प्रतिभा पाल ने वार्ड 57 में कान्ह नदी किनारे लोखंडे ब्रिज से वीआईपी रोड स्थित ठाकरे प्रतिमा स्थल तक का दौरा किया। उन्होंने कान्ह नदी किनारे खुले क्षेत्र को समतल करने के साथ पौधे लगाने के आदेश दिए। यहां से नारायण बाग, पंतवेध कॉलोनी, तिलक पथ, रामबाग, डीआरपी लाइन, भंडारी ब्रिज के पास, जेलरोड, शांतिपथ, मल्हाराश्रम, मार्तंड चौक व अन्य क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को देखा। वार्ड 57 में व्यवस्था ठीक नहीं होने पर दरोगा अमर कल्याणे का वेतन रोक दिया। चार सफाई कर्मचारी माया, संगीता, सुनीता, ज्योति की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। चारों कर्मी बिना जानकारी काफी दिन से काम पर नहीं आ रहीं।
मंदिरों के हार-फूल से बन रही खाद
निगमायुक्त मल्हार आश्रम के पास उद्यान में पहुंची। यहां उन्होंने कम्पोस्ट पीट में फूल पत्तियों मालाओं से तैयार होने वाली खाद को लेकर भी जानकारी ली।