Highlights

इंदौर

गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए दो दिन बाद शुरू होगा काम

  • 31 Aug 2023

सुधारेंगे लाइन, 15 दिन लगेंगे काम होने में
 इंदौर। वल्लभनगर और उसके आसपास के क्षेत्र में नल से गंदे पानी के आने की समस्या के समाधान के लिए दो दिन बाद काम शुरू किया जाएगा। जी एस आई टी एस कॉलेज के सामने लाइन को सुधारा जाएगा। इस काम को होने में 15 दिन का वक्त लगेगा। इस क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई से बड़ी संख्या में बच्चे बीमार हो गए हैं।
 गंदे पानी के सप्लाई से बड़ी संख्या में बच्चे बीमार
 वल्लभनगर वार्ड क्रमांक 47 में लगातार आ रही गंदे पानी की शिकायत को लेकर विधायक  महेंद्र हंडिया, एमआईसी मेंबर नंदकिशोर पहाड़िया, डिप्टी कमिश्नर सिद्धार्थ जैन, सुनील गुप्ता, जीडी सुतार, जल यंत्रालय के साथ ड्रेनेज की पूरी टीम ने क्षेत्र का दौरा किया। वल्लभनगर के सभी रहवासी भी इस दौर में मौजूद थे। इस दौरान जल्द से जल्द साफ पानी की व्यवस्था करने की निर्देश दिए गए। पार्षद पहाड़िया ने बताया कि पूरे वार्ड में वाल्मीकि बस्ती , 56 दुकान, यशवंत निवास रोड, 9 नंबर जोन के सामने सभी दूर लगातार गंदे पानी की शिकायत आ रही थी ।
ध्यान रहे कि 50 साल पहले से ड्रेनेज लाइन वल्लभनगर में डली है । जिसके चैंबर अंदर से ध्वस्त होते जा रहे हैं । उन्हें भी दुरुस्त करने का तत्काल आदेश दिया गया । इसके साथ ही गोविंद राम सकसेडिया इंजीनियरिंग कॉलेज के पास में एक बड़ा फॉल्ट है । इस परत को सुधारने का काम राखी के दो दिन बाद शुरू किया जाएगा । इस काम को करने में 15 दिन का वक्त लगेगा । इस काम के हो जाने के बाद क्षेत्र से गंदे पानी की समस्या समाप्त हो जाएगी ।