इंदौर। एक गोदाम के दो नौकरों ने यहां से प्लाय शीट चुराकर बेच दी। करीब एक लाख रुपए की शीट कम होने पर जब मालिक ने जांच की तो चोरी का खुलासा हुआ। इस पर लसूडिय़ा थाने में शिकायत दर्ज कराइ्र। पुलिस दोनों नौकरों को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अुनसार फरियादी विशाल अग्रवाल की शिकायत पर आरोपी हिमांशु सूद और अक्षय दायमा के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है। फरियादी विशाल अग्रवाल का देवास नाका टीटी नगर पर स्वास्तिक ट्रेडिंग नाम से कारोबार है वहीं पर दोनों आरोपित काम करते हैं। पिछले दिनों उन्होंने गोडाउन मे रखी शीट का हिसाब मिलाया तो कई शीट कम मिली। उन्होंने जांच की तो हिमांशु और अक्षय की चोरी पकड़ में आई, जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत लसूडिय़ा पुलिस से की। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इंदौर
गोदाम से माल चोरी में पकड़ाए दो नौकर, एक लाख रुपए की प्लाय बेच दी
- 01 Nov 2021