Highlights

इंदौर

गांधी नगर गोम्मटगिरी जाना है तो बचकर जाएं

  • 23 Feb 2022

इंदौर। गांधी नगर जाना है तो बचकर जाएं। आपकी नई नवेली कार, स्कूटर या बाइक की बॉडी पर रगड़ लगना तो तय है। यातायात पुलिस शहर भर में ट्रैफिक सुधार रही है लेकिन यहां नहीं।
गांधी नगर के मंगल पांडे द्वार से लेकर गोम्मटगिरी तक के भाग में सड़क भले ही फोर लेन है लेकिन आसपास के व्यापारियों के अतिक्रमण, टाटा मैजिक गाडिय़ों, देपालपुर गौतमपुरा, बडऩगर जाने वाली बसों की वजह से यहां चौबीसों घंटे में से दिन के 12 घंटे जाम लगा रहता है। सवारियों को बैठाने के चक्कर में मैजिक, मिनी बसें व बड़ी बसें चाहे जहां गाडिय़ां रोक देती है। आसपास के व्यापारियों ने अपने मकान इस तरह से बना रखे हैं कि उनके आगे आसानी से कब्जे और अतिक्रमण किए जा सके। शुक्रवार को सब्जी मंडी और हाट की वजह से बहुत बुरी हालत हो जाती है। अब तो हालत यह है कि मछली वालों, सब्जी वालों की वजह से हर दिन हाट का दृश्य नजर आता है। इंदौर देपालपुर रोड को सुपर कॉरिडोर चौराहे से गोम्मटगिरी तक और चौड़ा करने की जरूरत महसूस की जा रही है। फिलहाल इस सड़क को और चौड़ी करे का कोई प्लानिंग नहीं है। हातोद के पास गुलावट कलमेर के पास उज्जैयनी के पर्यटन स्थल बनने, यशवंत सागर व देपालपुर के चौबीस अवतार मंदिर जाने वालों की वजह से दिनों दिन ट्रैफिक बढ़ रहा है। अब इंदौर से देपालपुर तक और आगे बेटमा गौतमपुरा, बडऩगर सड़कों को भी चौड़ा करने की जरूरत महसूस की जा रही है।