Highlights

गुना

गुना में सिंधिया से लिपटकर रोईं किसान महिलाएं

  • 07 Mar 2024

केंद्रीय मंत्री बोले. चिंता मत करो, मैं मुआवजा दिलवाऊंगा, सर्वे करा दिया है
गुना। गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से महिला किसान लिपटकर रोने लगीं। सिंधिया जिले के बेंहटाघाट ओला प्रभावित फसल का जायजा लेने गए थे। महिलाओं के रोने पर मंत्री ने कहा-ढांढस रखिए। चिंता मत करोए मैं मुआवजा दिलवाऊंगा। मैंने सर्वे करा दिया है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया बुधवार को गुना से अशोकनगर, फिर शिवपुरी जाएंगे। वे स्थानीय प्रशासन को साथ लेकर खेतों में हुए नुकसान का आकलन करा रहे हैं। कुछ किसानों को उन्होंने मौके पर ही मदद मुहैया कराई है।
सिंधिया की गारंटी, प्रशासन किसानों के साथ-
गुना के इमझरा गांव में भी सिंधिया ने फसल को देखा। यहां उन्होंने कहा ,गुना, ग्वालियर, मालवा और भोपाल संभाग के किसानों को दुख की घड़ी से गुजरना पड़ रहा है। सिंधिया परिवार मानता है कि पृथ्वी माता को पूजने वाला अगर कोई वर्ग या श्रेणी है, तो वो हमारे अन्नदाता हैं। अन्नदाताओं को मजबूत करना, सिंधिया परिवार की केवल जिम्मेदारी नहींए धर्म भी है।
उन्होंने कहा- सुख में आऊं न आऊं, लेकिन दुख में सिंधिया परिवार का मुखिया होने के नाते हम जरूर आते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भी किसान हैं। उनसे मेरी फोन पर चर्चा हुई है। गारंटी देता हूं कि पूरा मध्यप्रदेश प्रशासन इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ा है।
जिलाध्यक्ष बोले- गुना और शिवपुरी में भी एयरपोर्ट बनेगा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से गुना भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने घोषणा करते हुए कहागुना और शिवपुरी में उड़ान स्कीम के तहत एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। दोनों जगह प्राथमिक तौर पर एयरपोर्ट के लिए 45.45 करोड़ की राशि मंजूर हो गई है। बेंहटाघाट गांव में केंद्रीय मंत्री ओला पीड़ित किसानों से मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान जिला अध्यक्ष ने एयरपोर्ट की घोषणा की।