Highlights

इंदौर

गुना हादसे में फरार ड्राइवर इंदौर में पकड़ाया, ट्रक से टकराने पर मिनी बस में लगी थी आग, 3 बच्चे जिंदा जल गए थे

  • 11 Nov 2021

इंदौर। गुना के पास मिनी बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में लगी आग में 3 बच्चों की जलने से मौत हो गई थी। इस मामले में मिनी बस का ड्राइवर घटना के बाद से फरार हो गया था। विजय नगर पुलिस ने उसे कस्टडी में लिया है ।
द्वारकापुरी में रहने वाला परिवार दीपावली के बाद दर्शन करने के लिए मथुरा जा रहा था। गुना के पास चाचौड़ा में सड़क किनारे खड़े ट्रक में मिनी बस जा टकराई थी। इस घटना के बाद मिनी बस में आग लग गई थी। मिनी बस में 28 लोग सवार थे। घटना में 4 लोग घायल हुए थे जबकि 3 बच्चे माधव शर्मा, दुर्गा शर्मा और रोहित शर्मा गाड़ी से नहीं निकल पाए थे। टक्कर के बाद मिनी बस में लगी आग में तीनों जिंदा जल गए थे। इस घटना में मिनी बस का ड्राइवर फरार हो गया था। थाना प्रभारी   को जानकारी मिली थी कि मिनी बस का ड्राइवर मालवीय नगर में छिपकर रह रहा है। इस जानकारी पर बीट के सिपाही अनुदीप और लेखराज ने जानकारी जुटाकर मिनी बस के ड्राइवर नितेश पिता जगदीश खत्री उम्र 30 साल निवासी मालवीय नगर को पकड़ा। उसके मिलने की जानकारी चाचौड़ा पुलिस को दी गई। चाचौड़ा पुलिस की टीम इंदौर आकर नितेश को ले गई। उसके खिलाफ चाचौड़ा में केस दर्ज है जिसमे पुलिस को उसकी तलाश थी।