Highlights

इंदौर

गिफ्ट भेजने के नाम पर लगाई हजारों की चपत

  • 26 Mar 2022

कस्टर अधिकारी बनकर ले लिए 45 हजार रुपए
इंदौर। एक महिला को मेट्रोमोनियल साइट पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया। महिला ने जिस पर विश्वास किया था उसी ने गिफ्ट भेजने के नाम पर उसे हजारों रुपए की चपत लगा दी। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल आरोपी ने कस्टम अधिकारी बन कर 45 हजार रुपए ले लिए। पुलिस के अनुसार फरियादी मनीषा किंगर निवासी निपानिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सितंबर माह में उसने  मेट्रोमोनियल साइट संगम डाटकाम वेबसाईड पर  आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया । उक्त वेबसाइड पर जानसन रोनी नामक व्यक्ति से दोस्ती हुई। इसके बाद युवक झांसे में लेते हुए महिला से नंबर लिया और  व्हाट्सअप पर चेटिंग करते हुए कॉल पर बातें भी शुरु की। इस दौरान युवक ने स्वयंम को विदेश का बड़ा व्यापारी बताया। कुछ दिन चली बतों के बाद महिला को महंगे गिफ्त भेजने की बात की।
इस दौरान सोशल मीडिया पर पहले गिफ्ट के फोटों भी भेजे और उक्त पार्सल  दिल्ली एयरपोर्ट पर भेजने की बात कहीं। दूसरे दिन महिला के पास कॉल आता। बात करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय कस्टम अधिकारी के रुप में दिया और कहां कि आपके लिए गिफ्ट आया। गिफ्ट बहुत महंगा है। इसके लिए पहले आपक कस्टम ड्यूटी भरना होगी। इस दौरान ठगोरों ने महिला से करीब 45 हजार  2 सौ रूपए एठ लिए। इसके बाद भी ठगोरों द्वारा और भी ड्युटी के नाम पर रुपयों की मांग की। इस दौरान जानसन से बात हुई तो उसका व्यवहार भी बदला सा रहा। इस पर महिला को ठगी का अहसास हुआ तो उसने और रुपए नहीं पहुंचाए और पुलिस की शरण लेते हुए केस दर्ज कराया।
इस मामले में एसीपी सायबर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति के मेल, एसएमएस और बैंक इंश्योरेंस जैसे मैसेज की लिंक नहीं खोलना चाहिए। लोन या बैंकिंग जैसी संस्थाओं से सीधे ब्रांच में जाना चाहिए। मोबाइल पर लोन देने के नाम पर कई तरह की ठगी होती है। ऐसे कॉल को तुरंत डिस्कनेक्ट करना चाहिए।