Highlights

इंदौर

गो माता को बचाने के लिए माहेश्वरी समाज ने दान  की एंबुलेंस

  • 24 Feb 2022

राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं में चोटिल गायों को अस्पताल पहुंचाने में आएगी काम
इंदौर। अन्नपूर्णा क्षेत्र माहेश्वरी समाज ने दुर्घटनाओं में घायल गो माताओं की जान बचाने के लिए आठ लाख रुपये कीमत की एक एंबुलेंस दान की है। इसे अजमेर रवाना किया गया है। यह एंबुलेंस अजमेर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना में घायल होने वाली गोमाता को अस्पताल पहुंचाएगी।
विगत दिनों आयोजित गो कृपा कथा के दौरान कथावाचक साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती के आव्हान पर अहिल्या माता गो सेवक संघ एवं माहेश्वरी समाज के दानदाताओं ने एम्बुलेंस प्रदान करने की स्वीकृति दी थी। साध्वी ने बताया था कि अजमेर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन दुर्घटनाओं में गोवंश काफी ज्यादा संख्या में चोटिल हो जाता है। उनको अस्पताल तक पहुंचाने के लिए अत्याधुनिक एंबुलेंस की आवश्यकता है। शीघ्र अस्पताल पहुंचाने पर गोवंश को बचाया जा सकता है। इसके तहत 7.60 लाख रुपये की महेंद्रा की बोलेरो मैक्सी ट्रक गाड़ी एम्बुलेंस निर्माण हेतु इंदौर से अजमेर रवाना की गई। वहां इस गाड़ी को एंबुलेंस में परिवर्तित किया जाएगा। दुर्घटनाग्रस्त गायों को सड़क से उठाने के लिए इसमें हाइड्रोलिक सिस्टम भी लगाया जाएगा। इस कार्य में 3.50 लाख रुपये का व्यय होगा। संघ के ओमप्रकाश पसारी ने सीके अग्रवाल, मनीष बिसानी, रमेश चितलांग्या एवं मनीष जाखेटिया की उपस्थिति में पूजा कर इस एंबुलेंस को रवाना किया।