इंदौर। दीपावली के पहले चोरी और गुम हुए मोबाइल वापस पाकर सोमवार को लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। 102 मोबाइल पुलिस ने वापस लौटाए है।
इनकी कीमत करीब 25 लाख रुपये हैं। अधिकारियों के मुताबिक अपराध शाखा (सायबर सेल) द्वारा सिटीजन कॉप एप्लीकेशन के गुम मोबाइल फोन की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सफलता प्राप्त हुई है। गुम मोबाइल फोन जो कि इंदौर सहित देश के विभिन्न शहरो में चल रहे थे, जिन्हें क्राइम ब्रांच टीम द्वारा बरामद किया गया। यह मोबाइल मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा गुजरात, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ दिल्ली, पंजाब, बिहार, राजस्थान, उडीसा, हरियाणा, महाराष्ट्र, आदि से बरामद किए है। इस वर्ष अब तक 871 मोबाइल ढूंढकर वापस लौटा दिए है।
इंदौर
गुम मोबाइल वापस पाकर चेहरे पर आई मुस्कान, 4 राज्यों से चोरी हुए 102 मोबाइल पुलिस ने लौटाए
- 29 Oct 2024