इंदौर। विजय नगर पुलिस ने गुरुवार रात पिपरिया रोड़ जबलपुर निवासी श्रीकांत वर्मा की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज किया। श्रीकांत को 30 अक्टूबर को बाइक सवार बदमाशों ने स्कीम-54 में लूटा था। इस मामले में पुलिस ने लिखित आवेदन लिया था। तीन दिन पूर्व क्राइम ब्रांच ने एएसआइ की बेटी अंजली को लूटने वालों को पकड़ा था। उन्होंने श्रीकांत से फोन छीनना कबूल लिया। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद लूट की एफआइआर दर्ज की गई।
नाबालिग सहित दो चोर पकड़ाए
इंदौर । पंढरीनाथ पुलिस ने कारोबारी की गाड़ी से बैग चुराने वाले बदमाश को 24 घंटे में पकड़ लिया है। उनसे चोरी के और भी मामले का खुलासा हुआ है। पंढरीनाथ थाने में 2 दिन पहले फरियादी ओमप्रकाश पिता कन्हैया लाल बजाज निवासी काटजू कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी वह दवाई लेने के लिए एक मेडिकल स्टोर पर गए थे। उनका बैग उनकी गाड़ी पर रखा था तभी बदमाश बैग चुरा ले गए थे। फरियादी ने एक संदेही का नाम भी पुलिस को बताया था। इस आधार पर पुलिस ने जांच-पड़ताल की और आरोपी रोहित यादव पिता रमेश यादव निवासी नंद बाग और एक बाल अपराधी को पकड़ा। उनसे चुराया हुआ बैग जप्त किया है। जिस गाड़ी से वह वारदात को अंजाम देने आए थे वह भी जब्त कर ली है।