Highlights

इंदौर

गैर को लेकर पुलिस ने तैयार किया एक्शन प्लान, 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरा से रहेगी निगाह

  • 21 Mar 2022

4500 का फोर्स रहेगा तैनात अधिकारियों को 100 की जिम्मेदारी
इंदौर रंग पंचमी पर 2 साल बाद शहर एक बार फिर धूम धाम और उत्साह के साथ गेम निकाली जाएगी इस दिन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं इसके चलते यहां 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे से नजर नजर रखी जाएगी तो वही 4500 का फोर्स तैनात रहेगा सभी अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है
 इस साल करीब एक हजार का एक्सट्रा बल सड़कों पर उड़दंग करने वालों और जेब कतरों सहित असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगा। वहीं पूरे मार्ग में कहीं जगहों पर ब्लेक कमांडेड भी घुमते रहेंगे। हर दस मीटर पर हाईराइज मल्टियों पर सिपाही खड़े रहेंगे। सुरक्षा/ आसूचना पुलिस उप आयुक्त रतज सकलेचा ने बताया कि दो साल बाद शहर में गेर निकल रही है। इसको लेकर अनुमान है कि हजारों की संख्या में गेर में शहरवासी शामिल होंगे। इसी क्रम में हम शहर के राजवाड़ों को आठ मार्गों से ब्लाक करेंगे, जहां पर बड़े वाहनों सहित कार, बाइक के आने पर भी पावंदी लगेंगी। वहीं १२ संवेदशील क्षेत्र जैसे बम्बई बाजार, चंदन नगर, खजरा , सदर बाजार सहित अन्य को चिंहित किया है। जहां पर १२० का रिजर्व बल रहेंगा जिसमें १०० पुलिस सिपाही वही करीब २० महिला सिपाहियों को रखा गया है। ५०० मीटर पर एसपी गेर के मार्ग को सूरक्षा की दृष्टि से चार भागों में बांटा गया है। पूरे मार्ग में पांच सौ मीटर पर एक एसपी और तीन थानों के टीआई सहित रिजर्व बल रहेंगा। बल में कुछ पुलिसकर्मी गेर के अंदर सादी वर्दी में रंग खेलते हुए चोर, जेबकतरों सहित असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे। पूरे सहर में ३०० से ज्यादा पुलिसकर्मी सादी वर्दी में रहेंगी। वहीं जहंा महिलाएं ज्यादा होगी वहां पर महिला सिपाही भी सादीवर्दी में तैनात रहेंगी।हर दस मीटर पर हाइराइज बिल्डिंग पर तैनातीपूरे मार्ग में हर दस मीटर स्थित मल्टी पर पुलिस के सिपाही तैनात रहेंगे। जो उपर से पूरी गैर पर दुरबीन से सुरक्षा व्यवस्था को फोकस करेंगे। वहीं मल्टियों से यदी कोई असामाजिकतत्व पानी गुलाल के रंगे के अलावा कुछ और गैर पर फैंकेगा तो उसपर तुरंत कार्रवाई होगी।
20 ड्रोन है तैयार 
पुलिस विभाग सहित निजी करीब २० ड्रोन से उपर से गेर की सुरक्षा की जाएंगी। वहीं एक हाईटेक ड्रोन है जो करीब पांच मीटर पर तक क ी रेंज में उड़ता रहेंगा। ड्रोन के लिए अलग से बैटरियां भी बुलवाइ गई है। जिससे किसी प्रकार से तकनिकी समस्या उत्पन्न नहीं हो। इसके साथ ही १२० कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए राजवड़ा पर अस्थाई कं ट्रोरूम रहेंगा। जहांपर अधिकारी गैर मार्ग का जायज लेंगे। वहीं शहर में लगे एक हजार कैमरों की फिडिंग मुख्य कंट्रोल रुम पर रहेंगी।
 चैकिंग पाइंट
शहर के हर थाने पर करीब पांच चैकिंग पाइंट चिंहित किए है। जहां थाने का बल चैकिंग करेंगा वहीं २० ट्रेफिक पुलिस के पाइंट रहेंगे जो ब्रिथएनालाइजर से नशा करने वालों पर कार्रवाई करेंगे।