Highlights

दिल्ली

ग्रेटर नोएडा में झाड़ियों में मिली युवती की अधजली लाश

  • 09 Aug 2023

ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक वन कोतवाली क्षेत्र के जगनपुर गांव के जंगल में मंगलवार सुबह झाड़ियों के बीच युवती की अध जली लाश मिली। उसका शरीर करीब 90 फीसदी जल हुआ था। आशंका जताई गई कि हत्या कर शव को यहां फेंका गया। युवती की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शव की पहचान करने के प्रयास में जुटी है।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि जगनपुर गांव के जंगल की झाड़ियों में किसी लड़की की लाश पड़ी है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो लड़की का नग्न हालत में अध जला शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव की पहचान की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने बताया कि युवती की हत्या कर शव यहां लाकर फेंका गया। पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की गई। ग्रामीणों ने दुष्कर्म की आशंका भी व्यक्त की।
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि युवती के शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कोतवाली पुलिस की टीम आसपास के जिलों के थानों से संपर्क कर रही है। पूर्व में वहां किसी युवती की कोई गुमशुदगी तो नहीं लिखी गई है। आसपास के गांव में भी किसी लड़की के गायब होने के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। शव की शिनाख्त के बाद घटना का खुलासा किया जाएगा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान