Highlights

मनोरंजन

गार्डियनशिप: "मेरे सपनों को मार दिया है."

  • 21 Jul 2021

अमेरिका की पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐलान किया है कि वो तब तक स्टेज पर परफॉर्म नहीं करेंगी, जब तक उनके करियर पर उनके पिता का कंट्रोल रहेगा. 13 साल से पिता की गार्डियनशिप में रह रहीं ब्रिटनी ने लिखा कि इसने "मेरे सपनों को मार दिया है." ब्रिटनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी बहन और कुछ फैंस की भी आलोचना की.