Highlights

इंदौर

ग्रामीणों ने रुकवाया रोड का निर्माण कार्य

  • 21 Feb 2024

बोले- ब्लास्टिंग से घरों में आ रही दरारें, सिमरोल में बन रही हाईवे टनल
इंदौर। मंगलवार को सिमरोल में ग्रामीणों ने इंदौर-इच्छापुर हाइवे के काम को रुकवा दिया। इस दौरान रहवासी गाडिय़ों के आगे ही बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।
दरअसल सिमरोल में इन दिनों इंदौर इच्छापुर हाईवे का कार्य तेज गति से चल रहा है। टनल बनाने के के लिए यहां पर ब्लास्टिंग भी की जा रही है। ब्लास्टिंग की वजह से स्थानीय निवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रहवासियों का कहना है कि ब्लास्टिंग की वजह से उनके घरों में दरार आ रही है और घरों का पूरा सामान नीचे गिर रहा है।
विरोध बढ़ता देख सिमरोल थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश दी। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि लोगों का आरोप है कि ब्लास्टिंग के दौरान घरों में दरारें पड़ रही है। जिसके बाद सडक़ ठेकेदार को नियम अनुसार कार्य करने की हिदायत दी गई है ताकि लोगों का नुकसान ना हो।