देपालपुर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व जिला संघ अध्यक्ष राधेश्याम पटेल के नेतृत्व में नगर पंचायत क्षेत्र, व जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायतो में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप,व गंदगी को लेकर एसडीएम रवि वर्मा को ज्ञापन सोपा ।
ज्ञापन में मांग की गई जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र, व ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों का सर्वे कर उनका उपचार होवे , व फोक मशीन से मच्छरों की दवाई का छिड़काव किया जावे। साथ ही नगर पंचायत द्वारा संचालित मंगलवारिया हॉट में आए दिन पशु मर जाते हैं, और नगरीय क्षेत्र के मृत पशुओ को भी यही खुले में छोड़ दिया जाता है, जिससे ग्राम पंचायत तकीपुरा के निवासरत लोगों को बदबू एवं गंदगी से जूझना पड़ता है, यदि समय रहते उक्त समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया। तो यह समस्या महामारी का रूप ले लेगी,इन्ही समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश बड़वाया, पूर्व पार्षद आजम खान, पूर्व पार्षद निराला डांगर, कांग्रेस नेता दिलीप खेर, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पटेल, रामचरण दयाल ब्लॉक का युवा कांग्रेस अध्यक्षनिर्भय सिंह सोलंकी, इकबाल मंसूरी,मुकेश सेन, सादिक मंसूरी, सुरेश नागर, देवनारायण चौधरी, मानसिंह गोड, मुन्नालाल मुकाती, जितेंद्र बड़वाया, फारुख मंसूरी, निरंजन नागर, विकास जाधव,कमल चंदेल, गोलू जिरात, आदि कांग्रेस जन की उपस्तिथि में ज्ञापन सौपा।
इंदौर
ग्राम पंचायतों में डेंगू के प्रकोप एवं गंदगी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा एसडीएम को दिया ज्ञापन
- 29 Aug 2024