इंदौर। छत्रीपुरा इलाके में सोमवार रात बीजेपी नेत्री के घर के पास गोली चलने की सूचना पुलिस को लगी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां खून फैला हुआ था। हालांकि, पुलिस ने आसपास के अस्पताल और एमवाय में जानकारी निकलवाई है, लेकिन वहां कोई घायल नहीं पहुंचा। डीसीपी ने भी इस बात से इंकार किया है।
डीसीपी ऋषिकेश मीना के मुताबिक राजमोहल्ला में बीजेपी नेत्री शैलजा मिश्रा के घर के पास रात में गोली चलने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आसपास लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि पटाखे जैसी आवाज सुनी, लेकिन पुलिस को कोई घायल नहीं मिले। इसके बाद डीसीपी ने स्थानीय पुलिस को आसपास के अस्पताल के साथ एमवाय और जिला अस्पताल में घायल की तफ्तीश को लेकर बात कही। यहां पर से पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली। हालांकि, डीसीपी ने अभी मामले की तफ्तीश कराने की बात कही है। इस मामले में बीजेपी नेत्री शैलेजा मिश्रा के परिवार के लोगों ने बताया कि उनके यहां से मंत्री उषा ठाकुर कुछ देर पहले निकली थी। इसके बाद ही पटाखे जैसी आवाज आई।
इंदौर
गोली चलने की सूचना, डीसीपी ने भी किया इंकार
- 22 Oct 2024