Highlights

इंदौर

गोली चलने जैसी आवाज वाले वाहनों चालकों पर कसा शिकंजा

  • 01 Oct 2021

यातायात पुलिस ने जब्त की 10 बुलेट, आठ के खिलाफ चालानी कार्रवाई
इंदौर। शहर में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए इन दिनों यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नियमों को तोड़कर सड़कों पर वाहन दौड़ाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं रांग पार्किंग में गाडिय़ां खड़ी करने वालों पर भी कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को गोली चलने जैसी आवाज करने वाली 30 बुलैट बाइक के खिलाफ कार्रवाई की है। विभाग ने करीब 10 बुलैट बाइकें भी जब्त की हैं।
डीएसपी यातायात उमाकांत चौधरी ने बताया कि विभाग ने इन दिनों परिवर्तित साइलेंसर लगी बुलैट मोटरसाइकिल के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है, जिसके तहत अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग के दौरान अब तक 30 बुलैट बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि चैकिंग के दौरान परिवर्तित साइलेंसर लगे हुए मिलने पर 10 बुलैट जब्त की गईं और आठ के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि अगर किसी वाहन के सभी कागज हैं तो उसके खिलाफ परिवर्तित साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर पांच से 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। दस्तावेज पूरे न होने की दशा में जुर्माने की राशि अधिक हो सकती है।
पुलिस को कट मारकर निकल गया
पुलिस ने तेज आवाज वाली बुलैट को पकडऩे के लिए विशेष चैकिंग व्यवस्था की। इस दौरान रीगल चौराहे पर बाइक पर युवती के साथ आ रहे जोड़े को रोका तो उसने बाइक की स्पीड बढ़ा दी। पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन वह तेज अवाज करते हुए पुलिस को कट मारते हुए निकल गया। पुलिस ने पीछा करने की कोशिश की लेकिन युवक गिर न पड़े या कोई दुर्घटना न हो इसलिए जाने दिया। टीआइ दिलीप सिंह परिहार का कहना है कि कई युवा चैकिंग के दौरान पुलिस को चैलेंज तक करते हैं कि उन्हे पकड़कर दिखाओ। पीछा करने पर भाग जाते हैं। हालांकि बाइक नंबर के आधार पर उन पर कार्रवाई की जाती है।