इंदौर। कार सवार युवक पर बाइक पर आए दो बदमाशों ने गोली चला दी। गोली कार के बोनट पर लगी। पुलिस ने जानलेवा हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर एक बदमाश को गिरफतार कर लिया है, जबकि हमले का मुख्य आरोपी अब भी फरार है।
मल्हारगंज थाना प्रभारी प्रीतमसिंह ठाकुर ने बताया कि अन्नु उर्फ अनुप यादव पिता स्व.सोहनलाल यादव निवासी शंकरगंज बुधवार की रात तिवारी मांगलिक भवन के सामने अपनी कार बलेनों क्रमांक एमपी 09 सीडब्ल्यू 8111 से निकल रहा था। इसी दौरान बाइक पर आए लविश यादव पिता पप्पू यादव निवासी हम्माल कॉलोनी और पप्पू यादव पिता कैलाश यादव ने उस पर गोली चला दी। गोली कार की बोनेट पर लगी, इसके बाद दोनों मौके से भाग निकले।
इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश लक्ष्मीबाई अनाज मंडी छोटा बांगड़दा मैन रोड पर खड़ा है, जिसे टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम पप्पू उर्फ प्रदीप पिता कैलाश यादव निवासी हम्माल कॉलोनी बताया, तलाशी में उसके पास से जिंदा कारतूस जब्त हुआ। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी लविश यादव फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ठाकुर ने बताया कि बदमाश को पकडऩे में उप निरीक्षक अरविंद मचार, आरक्षक अर्जुन यादव, दीपू यादव, आरक्षक कृष्णा, आरक्षक शैलेंद्र राजावत की मुख्य भूमिका रही है।
इंदौर
गोली चलाने वाला बदमाश गिरफ्तार, कार की बोनट पर लगी थी गोली
- 06 Aug 2021