Highlights

इंदौर

गोल्ड लूटने वाली गैंग ने किए नए खुलासे, सलाउद्दीन गैंग से नहीं है कोई कनेक्शन, दोनों गिरोह के बीच सालों पहले हो चुका बंटवारा

  • 12 Mar 2022

इंदौर। ज्वेलर्स का सोना चुराने वाली गैंग ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। सिमरोल पुलिस ने बुधवार को गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने तीनों को रिमांड पर लिया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सलाउद्दीन गैंग से उनकी गैंग का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने सालों पहले अपने इलाकों का बंटवारा कर लिया था। दोनों गैंग एक दूसरे के इलाके में वारदात नहीं करती। पुलिस अभी गैंग के अन्य सदस्यों और वारदातों की जानकारी जुटा रही है।
एक जैसा है दोनों गैंग की वारदात का तरीका
रूरल एसपी भगतसिंह विरदे की टीम ने अकरम खान,अमीन खान और कमल सोलंकी को पकड़ा था। आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त की गई थी। आरोपियों की गैंग खेरवा नाम से चलती है। उन्होंने कबूला है कि सलाउद्दीन की गैंग अलग काम करती है। दोनों गैंग का वारदात करने का तरीका एक जैसी रहता है। लेकिन वह एक दूसरे के काम में हस्तक्षेप नहीं करते।
सालों पहले हो गया था इलाके का बंटवारा
आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई की सालों पहले उनके बीच काम को लेकर बंटवारा हो गया था। सलाउद्दीन गैंग ओर खेरवा गैंग के सदस्य एक दूसरे से बातचीत नहीं करते। ना ही दोनों गैंग कभी मिलकर वारदात करती है। कई साल पहले उनके बीच काम और इलाके को लेकर बंटवारा हो चुका है। महाराष्ट्र,दिल्ली के रास्ते जाने वाले लोगों को खेरवा गैंग निशाना बनाती है। जबकि सलाउद्दीन की गैंग गुजरात, उत्तर प्रदेश और अन्य इलाकों में जाकर काम कर रही है। स्थानीय जगह पर वह काम नही करते। लेकिन खेरवा गैंग मौका देखकर किसी भी जिले या इलाके में वारदात कर देती है।
गोल्ड और कैश के साथ पकड़ाए थे
आरोपियों ने कबूला है कि उनके साथी कुछ साल पहले भी क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े थे। जिसमें उनके पास गोल्ड और कैश मिला था। उस समय भी उन्होंने महू और इंदौर के बीच में वारदात की थी।