Highlights

हजारीबाग

गोला-बारूद के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

  • 21 Oct 2021

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले के कैनरी हिल्स इलाके से पुलिस ने चार खतरनाक अपराधियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं।
ऑपरेशन की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि हमने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की, इस दौरान पुलिस की एक टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर लोकप्रिय पर्यटन स्थल को घेर लिया और सोमवार की देर रात इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
चौथे ने आगे बताया कि यह अंतर्राज्यीय गिरोह है, जिसके सदस्य 22-27 वर्ष के आयु वर्ग के हैं। ये बिहार के पटना और नालंदा जिलों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस समूह के तीन अन्य सदस्य भागने में सफल रहे। उनकी पहचान कर ली गई है और उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से आठ एमएम की दो राइफल और 10 जिंदा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया है। अपराधियों ने कबूल किया है कि वे पटना के कंकड़बाग कॉलोनी में एक प्रमुख आभूषण की दुकान में हुई लूट की वारदात में शामिल थे। चारों को मंगलवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं अन्य अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई जारी है।