ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की बीच सड़क पर नशे में धुत लड़की ने जमकर हंगामा मचाया. उसे दिल्ली की मॉडल बताया जा रहा है. लड़की बीच सड़क पर खड़े होकर आने-जाने वालों को रोकने लगी. देखते-देखते आसपास भीड़ जमा होने लगी. इसी बीच एक सेना की जिप्सी भी आ गई, उसे भी रोक लिया और उससे टिक कर खड़ी हो गई.
थोड़ी देर में लड़की जिप्सी में लात मारने लगी, जिससे जिप्सी की हेड लाइट टूट गई, जब जिप्सी से जवान उतरकर आया तो उसे भी धक्का दे दिया. यह सब ड्रामा पड़ाव थाने के पास चल रहा था. थाने में कोई महिला पुलिस न होने की वजह से उसे कोई पकड़ न सका. लोग वीडियो बनाते रहे. थोड़ी देर में जब महिला थाने से पुलिस आई तब उसे हिरासत में लिया गया.
लड़की का मेडिकल भी कराया गया, जिसमें वह नशे में पाई गई. उसे बचाने के लिए दो महिलाएं थाने पहुंचीं. ये तीनों दिल्ली से आई थीं. हालांकि यह पता नहीं चल सका कि ये तीनों महिलाएं दिल्ली से ग्वालियर क्यों आई थीं.
ये लड़की ब्लैक कलर की स्कर्ट और व्हाइट कलर की टॉप पहने थी. इसकी उम्र लगभग 22-23 साल के लगभग लग रही थी. यह आसपास के होटल से निकल कर ही लड़खड़ाते हुए सड़क पर आई हुई थी.
पड़ाव थाना टीआई विवेक अष्ठाना का कहना है कि सड़क पर हंगामा करने वाली लड़की को पकड़ा गया है, उसकी जांच पड़ताल की जा रही है कि इतना हंगामा क्यों किया गया और दिल्ली से ग्वालियर किस काम से आई थी.Live TV
साभार- आज तक