Highlights

इंदौर

गोवंश वध एवं गोमांस परिवहन में लिप्त अपराधी पर रासुका में कार्रवाई

  • 18 Oct 2024

इमरान खटखट को भेजा जेल, आरोपी से चाकू भी मिला
महू। गोवंश का गौवंश का वध एवं गौमांस परिवहन मे लिप्त अपराधी को रासुका में निरुद्ध कर जेल भेजा गया। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी इमरान खटखट की तलाशी में उसके पास से चाकू भी बरामद किया गया था।  
पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर (ग्रामीण) हितिका वासल द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को गौ-तस्करी  करने वाले एवं गौमांस के अवैध व्यवसाय मे लिप्त अपराधियों पर सतत रुप से निगाह रखने एवं उनके विरुद्ध अवैध गतिविधी पाए जाने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर (ग्रामीण) रुपेश कुमार द्विवेदी एवं एसडीओपी दिलीप चौधरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक संजय द्विवेदी द्वारा थाने पर अधीनस्थ स्टाफ की दो टीम ऐसे अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये बनाई गयी थी।
इसी अनुक्रम मे 14 अक्टूबर को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि इमरान खटखट निवासी बंडाबस्ती नेउगुराडिय़ा के पास अपराध करने की नियत से धारदार चाकू लेकर घूम रहा है ।पुलिस द्वारा उपरोक्त सूचना पर ग्राम नेउगुराडिय़ा की रेल्वे पुलिया के पास से आरोपी इमरान खटखट पिता अनवर उम्र 35 साल निवासी म.न. 51 बंडाबस्ती को धारदार चाकू लेकर घुमते पाये जाने पर गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 555/24 धारा 25(बी) आम्र्स एक्ट पंजीबध्द किया गया था ।
आरोपी पर पहले भी दर्ज हैं अपराध
आरोपी इमरान खटखट पिछले काफी समय से गौवंश वध कर गौमांस का अवैध व्यवसाय करने मे लिप्त रहा है जिसके विरुध्द वर्ष 2017 मे थाना बडग़ौंदा मे तथा वर्ष 2024 मे थाना किशनगंज मे गौहत्या एवं गौमांस तस्करी के अपराध पंजीबध्द हुये थे तथा वर्तमान मे भी इसके द्वारा दबे छिपे रुप से उपरोक्त अवैध कृत्य किये जाने की लगातार शिकायते मिल रही थी जिसके कारण क्षेत्र मे शांति भंग होने एवं कानून व्यवस्था बिगडऩे की  पूर्ण संभावना होने से पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर ग्रामीण द्वारा एन.एस.ए. के अंतर्गत इमरान खटखट के विरुध्द निरोध आदेश पारित करने के लिये प्रतिवेदन भेजा गया था जिसके आधार पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा अनावेदक इमरान खटखट के विरुध्द राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के अंतर्गत निरोध आदेश पारित किया गया जिसके पालन मे गुरुवार को अनावेदक इमरान खटखट को केन्द्रीय कारागार इन्दौर में भेजा गया।