गो-संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश्वरानंद बोले- निगम के ठेकेदार फेंक जाते हैं शव; पॉलीथिन खाकर आते हैं
भोपाल। भोपाल की सबसे बड़ी जीव दया गोशाला गायों की मौत और कुछ दूर शव-कंकाल के ढेर पड़े होने की वजह से सुर्खियों में है। मामले में गो-संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने कहा है कि मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है। कोई लापरवाही पाई जाती है, तो एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के ठेकेदार गोशाला से कुछ दूर गोवंश के शव फेंक जाते हैं, जबकि हमने अफसरों से कहा है कि गोवंश को भू-समाधि दी जाए, उनकी चीरा-फाड़ी न की जाए। निगम द्वारा लाई जाने वाली गायें पॉलीथिन खाकर आती है। कुछ दिन बाद उनकी मौत हो जाती है।
भदभदा स्थित जीव दया गोशाला पिछले तीन दिन से सुर्खियों में है। आरटीआई में जुटाई गई जानकारी में यहां एक साल के भीतर दो हजार से ज्यादा गायों के गायब होने की बात सामने आई। गोशाला से कुछ दूर गायों के शव और कंकाल पड़े होने से राजपूत करणी सेना और पेट लवर्स ने विरोध भी जताया। इसके बाद नगर निगम ने ताबड़तोड़ शव और कंकाल को इकट्ठा करवाकर आदमपुर छावनी में फेंक दिया। वहीं, पशु चिकित्सा विभाग की सात सदस्यीय टीम जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में गोशाला प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है।
भोपाल
गोशाला प्रबंधन की लापरवाही मिली तो एक्शन
- 02 Feb 2023