Highlights

इंदौर

गौशाला में गायों की मौत चिंताजनक

  • 01 Feb 2022

गौशाला संचालिका पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए :  बाकलीवाल
इंदौर।  इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  विनय बाकलीवाल ने कहा कि भोपाल से सटे बेरसिया के बसई गांव में भाजपा से जुड़ी निर्मला देवी शांडिल्य की गौशाला में गायों की जो मौत हुई है चिंताजनक है।
         बाकलीवाल ने कहा कि एक तरफ भाजपा गायों के सुरक्षा की ढोंग करती है और दूसरी तरफ भाजपा से जुड़े लोग गायों की हत्या में शामिल होते हैं। बसई गांव में जिस तरह गायों की हत्या हुई है शर्मनाक है इसकी जांच की जाना चाहिए बाकलीवाल ने कहा कि इतने बड़े हैं हत्याकांड मैं प्रदेश की भाजपा सरकार का मौन रहना कहीं ना कहीं यह इंगित करता है।कि भाजपा गौमाता के नाम पर सिर्फ अपनी राजनीतिक चलाती है।उसे गौमाता की सुरक्षा से कोई मतलब नही है।   बाकलीवाल ने इतनी संख्या में गौमाता की हत्या पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए सरकार से इसकी जांच कराए जाने की मांग की है। एवं संबंधित संचालिका पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।