लोगों ने पकडक़र की पिटाई; एएसपी ऑफिस के पास की घटना
इंदौर। महू के कोतवाली चौक पर एएसपी ऑफिस के पास में एक गैस एजेंसी से युवक रुपए लेकर भाग गया। एजेंसी की महिला कर्मचारी के चिल्लाने पर लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। इस दौरान भीड़ ने चोर की पिटाई कर दी। इसके वीडियो भी सामने आए हैं। घटना गुरुवार शाम करीब 6:45 बजे की है।
महू में एएसपी ऑफिस के पास निजी गैस एजेंसी का ऑफिस है। ऑफिस में कैशियर लक्ष्मी रुपए गिन रही थी। इसी दौरान गैस एजेंसी में कनेक्शन लेने के बहाने आया युवक और मौका लगते ही 200 के नोट की गड्डी लेकर भाग गया। लक्ष्मी के चिल्लाने पर यहां मौजूद लोग युवक के पीछे भागे, करीब आधा किलोमीटर दूर जाकर लोगों ने चोर को पकड़ लिया, उसकी पिटाई भी की। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें वह पैसे लेकर भागता नजर आ रहा है।
इंदौर
गैस एजेंसी से रुपए लेकर भागा
- 19 Jan 2024