इंदौर। गैस टंकी में लीकेज से घर में आग लग गई। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस टीम ने तत्काल स्पाट पर पहुंचकर सूझबूझ कर सिलेंडर की आग बुझाई और बड़ा हादसा टाल दिया। डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद जैन ने सराहनीय कार्य करने वाले सूबेदार और आरक्षक को नगद इनाम भी दिया है।
सूबेदार गजेंद्र निगवाल व आरक्षक राहुल लवकुश चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य कर रहे थे, इसी दौरान एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि चौराहे के पास मकान नंबर 128, कन्हैयालाल के घर में गैस सिलेंडर से आग लग गई है । सूबेदार गजेंद्र निगवाल, आरक्षक राहुल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। आग की घटना से मकान मालिक व आसपास कमरों में रहने वाले सभी लोग सड़क पर आकर खड़े हो गए थे। सूबेदार निगवाल व आरक्षक दूसरी मंजिल पर पहुंचे। जिस कमरे में आग लगी हुई थी वहां से सामान को हटाया गया। सूझबूझ के साथ गीले कंबल की मदद से आग को बुझाया गया एवं गैस सिलेंडर को बंद किया गया। कमरे के पास के अन्य कमरो में भी गैस सिलेंडर रखे हुए थे, यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही व सूझबूझ से आग को बुझाया गया जिससे बड़ी घटना टल गई। सूबेदार व आरक्षक के कार्य की आसपास के रहवासियों ने सराहना की। डीसीपी ट्रैफिक महेश चंद जैन ने सूबेदार गजेंद्र निगवाल व आरक्षक राहुल के कार्य की सराहना करते हुए दोनो को 500-500 रुपये के नगद पुरुस्कार से पुरस्कृत किया ।
इंदौर
गैस टंकी से लिकेज, लगी आग, ट्रेफिक पुलिस ने सूझबूझ से पाया टंकी की आग पर काबू
- 04 Mar 2022