Highlights

ग्वालियर

गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 कॉलगर्ल व युवक पकड़ा

  • 01 Jan 2022

ग्वालियर। लक्ष्मणपुरा कलारी के पास लॉज/ गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी। यहां से चार कॉल गर्ल और संदिग्ध हालात में एक युवक को पकड़ा। जबकि मास्टरमाइंड पुलिस की पकड़ से बाहर है। यहां देह व्यापार करने वाली कॉल गर्ल ग्राहकों से 2000 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक लेती थीं। इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन के नजदीक होने की वजह से यहां दिल्ली, कोलकाता, मुंबई से भी ऑन डिमांड कॉल गल्र्स बुलवाई जाती थीं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने बताया कि लक्ष्मणपुरा कलारी के पास संचालित लॉज की आड़ में देह व्यापार का अड्डा चलाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर क्राइम ब्रांच के डीएसपी विजय सिंह भदौरिया, क्राइम ब्रांच प्रभारी दामोदर गुप्ता को पड़ताल में लगाया। कॉल गर्ल के साथ संदिग्ध अवस्था में युवक को पकड़ा। इस युवक का नाम रविन्द्र धाकड़ है। लॉज का संचालक विकेश पाठक है, वही इसका मास्टरमाइंड है। उसकी तलाश चल रही है।हजीरा में शराब पकड़ी: शहर में 31 दिसंबर की रात पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक तस्कर को 14 पेटी शराब के साथ पकड़ लिया। तस्कर को हजीरा क्षेत्र में वाहन में शराब ले जाते में पकड़ा गया है।