इंदौर। समीपस्थ महू के ड्रीमलैंड चौराहे के मालवा कॉम्प्लेक्स स्थित एक चाय नाश्ते की दुकान में शुक्रवार दोपहर को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, इस दौरान एक व्यक्ति ने गैस टंकी को तत्काल खींचकर बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 3.15 बजे मालवा कॉम्प्लेक्स में फ्रेश टी स्टाल नामक चाय नाश्ते की दुकान में चाय बनाने के दौरान गैस की नली में लीकेज हुआ और एकदम से आग भभक गई। देखते ही देखते आग में विकराल रूप ले लिया। इस दौरान पास की दुकान में खड़े बबलू नामक व्यक्ति ने तत्काल गैस की टंकी को खींचकर बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के दौरान बबलू का हाथ भी जल गया। जानकारी लगते ही छावनी परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना के दौरान तत्काल आसपास की दुकान बंद होने लगी और भगदड़ मच गई।
इंदौर
गैस नली में लीकेज से लगी आग
- 25 May 2024