Highlights

इंदौर

गृहमंत्री का दावा-कोरोना समाप्ति की ओर है, बाणगंगा अस्पताल को 100 बिस्तरों का करने की घोषणा

  • 10 Jul 2021

इंदौर। प्रभारी बनने के बाद पहली बार कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा करने आए प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा यहां की तैयारियों से संतुष्ट नजर आए। उनका दावा है कि प्रदेश में कोरोना समाप्ति की ओर है। यदि तीसरी लहर आई तो लडऩे की हमारी पूरी तैयारी है। हमने 10 हजार से ज्यादा बेड की व्यवस्था कर ली है। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान इंदौरियों को कुछ सौगातें भी दी। उन्होंने बंगाली फ्लाईओवर को स्व. माधवराव सिंधिया सेतु के नाम पर रखने की बात कही। वहीं, एमवायएच (महाराजा यशवंतराव) अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने की भी घोषणा की। बाणगंगा अस्पताल भी अब 100 बिस्तरों वाला होगा।
प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना अब नियंत्रण में है। पूरे प्रदेश में आज 29 नए मामले आए, जबकि 38 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 403 है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद समीक्षा कर रहे हैं। हमारा प्रतिदिन 70 हजार से ज्यादा टेस्ट का टारगेट है। इसमें इंदौर में प्रतिदिन 10 हजार टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है।