Highlights

भोपाल

गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने राहुल गांधी के ट्वीट पर किया पलटवार

  • 21 Mar 2023

ओलावृष्टि पर बोले हम सभी खुद किसानों के बीच गए, सरकार किसानों के साथ खड़ी है
भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के ट्वीट पर किया पलटवार। उन्‍होंने कहा कि हम उन्हे राहुल गांधी ही समझते है, जो टुकड़े टुकड़े गैंग का साथ देते है जो विदेशों में देश का अपमान करते है। राहुल गांधी ने किया था ट्वीट, सावरकर समझा है क्या? नरोत्‍तम मिश्रा ने मंत्री को धमकाने पर दिग्विजय सिंह पर बोले,वे सुर्खियों में बने रहने के लिए यह करते है, इनको कोई अड़ीबाजी कह दे तो बुरा मान जाते हैं। ओलावृष्टि पर बोले हम सभी खुद किसानों के बीच गए कमलनाथ व दिग्विजय सिंह एक जगह बता दे जहां वो गए हो सरकार किसानों के साथ खड़ी है।
लोकतंत्र बचाओ दिवस पर बोले, उन्हे माफी दिवस मनाना चाहिए आप संगठन को नही संभाल पाए इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओ से माफी मांगनी चहिए। सरकार के तीन साल पूरे होने पर बोले हमारी सरकार ने कोरोना काल होने के बाद भी मजदूर किसानों को दिक्कत नही होने दिया आज भी लाड़ली बहना योजना शुरू कर महिलाओ के लिए काम किया हैं।