Highlights

इंदौर

गृहमंत्री ने सुनाई सिंधी की वर्णमाला, कहा- मेरा बचपन आप लोगों के बीच बीता है, इसी से सीख गया

  • 12 Nov 2021

इंदौर। अपने प्रवास पर इंदौर आएा मिश्रा ने उस वक्त सबको हैरत में डाल दिया, जब उन्होंने एक कार्यक्रम में सिंधी भाषा की बारह खड़ी (वर्णमाला) सुना दी। डॉ. मिश्रा से सिंधी भाषा की बारह खड़ी सुन सभागृह तालियों का आवाज से गूंज उठा। इतना ही नहीं प्रदेश के गृहमंत्री ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें सिंधी भाषा लिखना, पढऩा और बोलना आती है।
दरअसल, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा नागरिकता सम्मान समारोह में शिरकत करने जाल सभागृह पहुंचे थे। जहां मंच से वे सिंधी समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सिंधी भाषा की बाहर खड़ी सुनाई।
कितने लोगों को लिखते आती है सिंधी भाषा
समारोह में गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने समाजजनों से कहा कि मैं दतिया क्षेत्र से आता हूं, उसके पहले डबरा हैं। दोनों जगह सिंधी समाज के लोग काफी हैं। मेरा बचपन आप लोगों के बीच में बीता है। उन्होंने सवाल पूछने के अंदाज में कहा कि यहां बैठे बहुत सारे लोग सिंधी भाषा लिख नहीं पाते होंगे? बोल तो लेते होंगे।इस पर सभागृह में मौजूद कई लोगों ने अपना हाथ उठाकर जवाब दिया कि उन्हें सिंधी भाषा लिखते आती है। इस बीच, सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि यहां अधिकांश पाकिस्तानी सिंधी हैं। जिस पर हंसी का माहौल बन गया। इस बीच गृहमंत्री ने कहा कि वे सिंधी भाषा पूरी लिख भी लेते हैं। उनकी इस बात ने यहां मौजूद लोगों को आश्चर्य में डाल दिया।
कंठस्थ है बारह खड़ी - गृहमंत्री
इसके बाद डॉ. मिश्रा ने कहा कि उन्हें सिंधी भाषा की बारह खड़ी कंठस्थ है। उन्होंने बाहर खड़ी सुनाना शुरू की तो पूरा सभागृह तालियों से गूंज उठा। वे बोले- मैं एक श्वास में बारह खड़ी बोल सकता हू्ं। वे सिंधी भाषा कि बारह खड़ी बोल भी सकते हैं। लिख भी सकते हैं और पढ़ भी सकते हैं। मैं सिर्फ इस बात का प्रमाण दे रहा था कि मेरा बाल्यकाल आप लोगों के बीच में ही बीता है। मैंने समाज को बहुत नजदीक से देखा है। अधिकांश जगह जाना उठना-बैठना ओर वो पीड़ा भी, जो यहां बताई। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज में सामाजिक एकता है। जो शुरू से संस्कार बच्चों को दिए जाने की परंपरा है, वह अद्भुत है।