Highlights

इंदौर

घर और कंपनी में चोरी, सीसीटीवी फुटेज में दिखा आरोपी

  • 25 Jul 2023

इंदौर। सदर बाजार इलाके में चोर का आंतक है। यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार एक के बाद एक चोरी की वारदातें हो रही हैं। रहवासियों ने चोरी से बचने और चोर को पकडऩे के लिए मोहल्ले में कई कैमरे लगवाए तो चोर सीसीटीवी में कैद हो गया। इसकी फुटेज पुलिस को दी गई है। पुलिस इसी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
सदर बाजार मेनरोड से लगी कॉलोनी में जावेद खान के यहां चोरी की वारदात हुई। सीसीटीवी देखे तो उसमें बदमाश घर से सामान चुराने के बाद बैग में भरकर ले जाता दिखाई दिया। रहवासियों के मुताबिक उसके हाथ में चाकू भी था। कुछ दिन पहले भी यहां एक दो चोरी की वारदातें हुई थी जिससे रहवासी अलर्ट थे। पुलिस का कहना है कि वह नशा करने के बाद इलाके में घूमता है।
इसी प्रकार बाणगंगा में भी स्ट्रोन कंपनी में चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां विशाल रघुवंशी ने बताया कि कंपनी मालिक शंकर नायडू सुबह यहां पहुंचे। उन्होंने गेट खोला तो अंदर दो मोबाइल, लोहे की प्लेट, गैस सिलेंडर और केबिन में रखा कैश नही मिला। इसके बाद कैमरे की रिकार्डिंग खंगाली गई। इसमें चोर कैद हुए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।