Highlights

इंदौर

घर के बाहर खड़े वाहन में की तोडफोड़

  • 19 Apr 2023

इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा और सुदामा नगर में वाहनों में तोडफोड़ की लगातार वारदातें हो रही है। आज तड़के फिर झुग्गी बस्ती में रह रहे आदतन व असमाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़े लोडिंग रिक्शा में तोडफोड़ कर दी।
सप्ताहभर पहले भी क्षेत्र से सटी बस्तियों में रहने वाले बदमाश झगड़े के बाद विश्वकर्मा व सुदामा नगर के दो अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी पांच गाडिय़ों में तोडफोड़ कर भाग निकले थे। मामले में केस दर्ज हुआ था, उसके बावजूद बदमाशों ने फिर वाहन में तोडफोड़ की। फरियादी राजेश शर्मा ने बताया कि झुग्गी में रहने वाले बदमाश क्षेत्र में आए दिन नशाखोरी, झगड़े, गुंडागर्दी और गाडिय़ों में तोडफोड़ करते हैं, जिससे रहवासी परेशान हैं। पिछले दिनों अन्नपूर्णा और नैंसी अपार्टमेंट में खड़ी 5 गाडिय़ों में इन बदमाशों ने ने तोडफोड़ की थी। तड़के उसके घर के बाहर खड़ी लोडिंग रिक्शा में तोडफोड़ कर भाग निकले। मामले में अन्नपूर्णा पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है।