Highlights

इंदौर

घर-घर विराजे मिट्टी के गणेशजी

  • 06 Sep 2021

इंदौर। इंदौर से सुषमा बंसल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत माटी गणेश बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण हम दे रहे हैं। उज्जैन की नीता अग्रवाल ने 1 सितंबर को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया  , 4 सितंबर को दूसरी वर्कशॉप में 20 बच्चों को गणपति बनाना सिखाया। आगे और भी वर्कशॉप है ।नीता अग्रवाल ने इस मुहिम के तहत पिछले वर्ष 200 लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन गणपति बनाना सिखाया 20 प्रतिमाएं बनाकर वितरित की इस वर्ष भी 25 प्रतिमाएं वितरित करने का लक्ष्य है। यह सभी कार्य निशुल्क किया जा रहा है ।यह गणेश जी शाडू मिट्टी से बनाए जा रहे हैं ।जो पूर्णता पर्यावरण अनुकूल है ।सुषमा बंसल , शुचिता अग्रवाल इंदौर और तृप्ति गोयल महू के साथ मिलकर हम यह  विशेष मिट्टी न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध करवा रहे हैं।